Dharti Se Sitaron Tak (Earth to Centauri): Alien Hunt (Hindi Edition)


Price: [price_with_discount]
(as of [price_update_date] - Details)


[ad_1]
साल है 2118. धरती से इंटरस्टेलर स्पेस का पहला सफर पूरी तरह सफल रहा है, लेकिन सब इस बात से अनजान हैं कि वॉयेजर 1 प्रोब के साथ भेजे गए विस्फोटक रहस्य का नतीजा कितना खतरनाक साबित होने वाला है. अपने स्पेसशिप ‘अंतरिक्ष’ के साथ कैप्टन अनारा और उनका क्रू धरती की ओर वापस लौट चले हैं. पर उनके पीछे किफरविस़ ग्रह पर गृह-युद्ध छिड़ गया है. एक गुप्त संदेश से अनारा को धरती पर दुश्मनों के जासूसों के भेजे जाने की चेतावनी मिलती है. उनके मिशन के बारे में तो उसे कुछ नहीं पता, लेकिन वह इतना ज़रूर जानती है कि उनके इरादे नेक नहीं हैं. तारों के बीच होने वाले इतिहास के पहले युद्ध को रोकने के लिए उसके पास सिर्फ कुछ दिनों का समय है – एक ऐसा युद्ध, जो धरती पर मनुष्य की कल्पना से कहीं बढ़कर तबाही ला सकता है. अब शुरू होती है – अनारा के क्रू और ‘नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी’ (NIA) द्वारा मुम्बई मेगासिटी की गलियों में आज तक की सबसे बड़ी खोज. दुश्मन के षड्यंत्र का पता लगाने के लिए समय के साथ दौड़ लगाते हुए उन्हें एक देशद्रोही का पता चलता है. और इसके साथ ही संदेह के घेरे में आ जाती है - खुद अनारा. 3 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों के साथ-साथ एक अनोखी, मासूम जिंदगी की सुरक्षा का भार भी अब अनारा के कंधों पर है. धरती के संभावित वास्तविक भविष्य की कल्पना पर बुने गए ताने-बाने पर आधारित यह टेक्नो-थ्रिलर नॉवल आपको रहस्य और रोमांच की रोंगटे खड़े कर देने वाली एक ऐसी दुनिया में ले जाता है, जो जल्द ही हकीकत में बदलने का दम रखती है.






[ad_2]

Comments

Popular posts from this blog

11 Hours

Harappa - Curse of the Blood River

A Court of Frost and Starlight (A Court of Thorns and Roses)