Dharti Se Sitaron Tak Pehli Yatra (Earth to Centauri): Proxima ka Rahasya (The First Journey)


Price: [price_with_discount]
(as of [price_update_date] - Details)


[ad_1]
Product Description

वर्ष है 2095! 1977 में ‘गोल्डन रिकॉर्ड’ के साथ छोड़े गये वायेजर 1 को किसी ने ढूंढ लिया है और उन्होंने वापस धरती पर संदेश भेजा है|

लाइट से तेज़ चलने वाले नये स्पेसशिप ‘अंतरिक्ष’ में कैप्टन अनारा धरती के सबसे नज़दीकी सितारे – प्रॉक्सिमा सेंटौरी – पर जाती है, जहाँ से यह संदेश आया है| उसके क्रू में लेफ्टिनेंट मनीषा जैसे नौसिखियों से लेकर कमांडर रायन जैसे धुरंधर मौजूद हैं. लेकिन एलियनों से मिल पाने से पहले ही उसके शिप पर अजीबोगरीब घटनाएँ होने लगती हैं. दुनिया का सबसे आधुनिक तरीके से प्रोग्राम किया गया उसका ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ उससे बातें छुपाने लगा है और बिना किसी वजह के उसके शिप पर रेडिएशन फ़ैल रहा है, जिससे मिशन खतरे में पड़ गया है|

प्रॉक्सिमा बी पर उन्हें जो मिलता है, उसके असर की गूँज धरती को अकल्पनीय खतरे में डालते हुए इस पहली यात्रा के कहीं बाद तक भी सुनाई देती रहती है. और तब जाकर अनारा को पता चलता है वह रहस्य, जो वायेजर 1 को बनाने वालों ने उसमें छुपाया था!!!

About the Author

Kumar is a passionate tech enthusiast and social media newbie. He loves travelling and is fluent in seven Indian languages. His engineering background and love of science fiction helps him bring technology alive in his books. Earth to Centauri is Kumar's first book. It is easy to read and understand, and is suitable for a wide range of age groups. Earth to Centauri, as well as the second book in the series, Alien Hunt, are both based on themes of adventure, thrill and drama, with a positive outlook at what the future may hold for humanity.

A third book in the series, Black Hole: Oblivion is currently in the research stage.






[ad_2]

Comments

Popular posts from this blog

11 Hours

Panipat (English)

Harappa - Curse of the Blood River